भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे मैचों की श्रृंखला में शिखर धवन और रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर काफी कमजोर हो गया जिसकी वजह से टीम इंडिया को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्होंने रोहित और धवन के चोटिल होने के बाद अपने अनुभवी खिलाड़ियों के बजाय नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जो कि अपना शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे। इसी क्रम में हम बात करेंगे एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जो फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है।
2 साल पहले हुए टीम इंडिया से बाहर
हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर चुके बाएं हाथ की स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के बारे में जो इन दिनों घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। अभिनव मुकुंद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने सन 2011 में भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। वही 26 जुलाई 2017 को उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला इसके बाद उन्हें टीम में अब तक मौका नहीं मिला।
घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धमाल
घरेलू क्रिकेट में अभिनव मुकुंद तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें पिछले दिनों बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 34 चौके लगाते हुए 206 रनों की दोहरा शतक की पारी खेली।
इसके साथ ही अभिनव मुकुंद ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर के 10000 रन भी पूरे किए, अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक 31 शतक और 36 अर्धशतक लगाए।
जारी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
जारी रणजी ट्रॉफी में अभिनव मुकुंद के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने पांच मुकाबलों का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने लगभग 68 की औसत से 478 रन बनाए।
टीम इंडिया से बाहर होने के 2 साल बाद गजब की फॉर्म में लौटा यह भारतीय ओपनर, ठोक डाले 206 रन
Reviewed by Realpost today
on
February 10, 2020
Rating: