भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे मैच आज बे ओवल के मैदान पर खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 296 रनों का स्कोर बनाया। और अंत में भारतीय टीम ये मैच भी 5 विकेट से हार गयी।
भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन लोकेश राहुल ने बनाये है। लोकेश राहुल ने 113 गेंदों में 112 रन बनाये है। इनके अलावा 63 गेंदों में 62 रन श्रेयस अय्यर ने भी बनाये है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 47.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर 300 रनों का स्कोर बनाकर ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। और इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-0 से ये सीरीज भी अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड टीम की ओर से सबसे ज्यादा हेनरी निकोल्स ने बनाये है। निकोल्स ने 103 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली है। इनके अलावा मार्टिन गप्टिल ने भी 43 गेंदों में 66 रन बनाये है।
ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड टीम के खतरनाक बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए ८० रन बनाये है जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सीरीज के टॉप 7 बल्लेबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बनाये है। अय्यर ने 3 मैचों में कुल 217 रन बनाये है, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
जबकि दूसरे नम्बर पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 3 मैचों में कुल 204 रन बनाये है।
सीरीज के टॉप-7 गेंदबाज
इस सीरीज में गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चटकाए है। चहल ने 2 मैचों में 105 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए है। जबकि दूसरे नम्बर पर न्यूजीलैंड टीम के खतरनाक गेंदबाज हमीश बेनेट ने 3 मैचों में 199 रन देकर 6 विकेट लिए है।
भारत ने 3-0 से हारी वनडे सीरीज, ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द सीरीज,देखें टॉप-7 बल्लेबाज-गेंदबाज
Reviewed by Realpost today
on
February 11, 2020
Rating: