वनडे क्रिकेट में भारत के टॉप-6 सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज, रोहित का स्थान जानकर होगी खुशी

दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप लोगों का हमारे चैनल पर स्पोर्ट की न्यूज़ को पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो करें. दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आप लोगों को बताने वाले हैं. कि मैच जीतने के लिए सभी 11 क्रिकेटर्स का योगदान काफी जरूरी होता है. लेकिन जब टीम को बड़ा लक्ष्य खड़ा करना पड़ता है. या किसी बड़े टारगेट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज का सबसे बड़ा योगदान रहता है. भारतीय क्रिकेट टीम उन तीनों में से है जिसके पास वनडे क्रिकेट में सबसे शानदार सलामी बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन दोस्तों हम आप लोगों को बताने वाले हैं वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 6 सलामी बल्लेबाज के बारे में. तो आइए दोस्तों जान लेते हैं.

Third party image reference
6.क्रिस श्रीकांत-
क्रिस श्रीकांत उन क्रिकेटर्स में से हैं जिन्होंने अपने करियर का लंबा अरसा बतौर ओपनर खेलते हुए गुजारा है. श्रीकांत ने साल 1981 से 1992 के दौरान 145 वनडे क्रिकेट की 145 पारियों में मैच का आगाज किया है. जिसमें 29.01 की औसत से श्रीकांत ने 4091 रन बनाएं हैं.

Third party image reference
5.सौरव गांगुली-
भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज साल 1996 से लेकर 2007 के मध्य कुल 242 मैच खेले. जिसकी 236 पारियों में गांगुली ने 16 बार नाबाद रहते हुए. 41.57 की औसत से 9146 रन बनाएं हैं.

Third party image reference
4.शिखर धवन-
शिखर धवन साल 2010 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए करीब 133 में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं. जिसकी 131 पारियों में धवन ने 7 बार नाबाद लौटते हुए 5518 बनाए इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 27 हाफ सेंचुरी व 17 सेंचुरी लगाए हैं.

Third party image reference
3.वीरेंद्र सहवाग-
वीरेंद्र सहवाग को इंडिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से गिना जाता है. वीरेंद्र सहवाग में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2001 से 2013 के बीच 204 मुकाबले खेलने हैं. जिसकी 202 पारियों में वीरेंद्र सहवाग के 219 रन की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 7240 रन बनाए हैं.

Third party image reference
2.सचिन तेंदुलकर-
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में 344 मैच खेले हैं. जिसकी 340 पारियों में सचिन तेंदुलकर ने 48.29 की शानदार औसत से 15310 रन बनाए हैं. इस बीच सचिन तेंदुलकर ने 1 डबल सेंचुरी सहित 75 हाफ सेंचुरी व 49 सेंचुरी लगाए हैं.

Third party image reference
1.रोहित शर्मा-
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार ओपनर बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा का मौजूदा प्रदर्शन काफी जबरदस्त है. रोहित शर्मा ने साल 2013 के बाद से अपने अपने करियर का आगाज किया अब तक रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में लगभग 134 वनडे क्रिकेट की 132 पारियों में 15 बार नाबाद लौटते हुए. तीन डबल सेंचुरी 25 सेंचुरी व 30 आप सेंचुरी के साथ 6710 रन बना चुके हैं.
दोस्तों मेरे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें कमेंट करें और हमारे चैनल को फॉलो करना ना भूले जिससे हमारी हर न्यूज़ आज तक जरूर पहुंचे और दोस्तों प्लीज लाइक लाइक कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, धन्यवाद
वनडे क्रिकेट में भारत के टॉप-6 सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज, रोहित का स्थान जानकर होगी खुशी वनडे क्रिकेट में भारत के टॉप-6 सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज, रोहित का स्थान जानकर होगी खुशी Reviewed by Realpost today on February 10, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.