पीरियड्स में पति के लिए खाना बनाने वाली महिलाएं अगले जन्म में कुतिया के रुप में जन्म लेती है और जो पुरुष इस खाने को खाते है वो बैल बनते है. यह कहना है स्वामीनारायण मंदिर से जुड़े स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी का
इस इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्य और अन्य महिला स्टाफ ने कोई लड़की पीरिएड्स में खाना ना बनाए इसके लिए 60 से अधिक लड़कियों को कथित तौर पर उनके अंत:वस्त्र उतारवाए, जिससे ऐसी कोई लड़की भोजन की प्रक्रिया में शामिल ना हो जो पीरियड्स में ना हो.
पीरियड्स में पति के लिए खाना बनाने वाली औरते अगले जन्म में बनती हैं कुतिया’
Reviewed by Realpost today
on
February 20, 2020
Rating: