पांच साल बाद बल्लेबाजी करने के बाद सचिन तेंदुलकर का उड़ा मजाक, जोक्स पढ़कर हंस देंगे

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने के लिए बुशफायर क्रिकेट बैश मैच खेला गया, जिसमें सचिन पारी के ब्रेक के दौरान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।

Third party image reference
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसी पैरी ने सचिन के लिए गेंदबाजी की। पैरी की गेंद को सचिन ने बाउंड्री के बाहर भेजा। इससे पहले सचिन ऑल-स्टार्स सीरीज में सचिन ब्लास्टर्स टीम के लिए नवंबर 2015 में टी-20 मुकाबला खेले थे। जब वह बल्लेबाजी को उतरे तो एक बार फिर मैदान पर 'सचिन-सचिन' का शोर मच गया।

Third party image reference
ऑस्ट्रेलिया के अग्नि पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए रविवार को रिकी पोंटिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवर में चैरिटी मैच खेला गया। इसमें आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ पोंटिंग इलेवन ने गिलक्रिस्ट इलेवन को बेहद रोमांचक तरीके से हराया। पोंटिंग इलेवन ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाए। जवाब में गिलक्रिस्ट इलेवन ने 10 ओवर में छह विकेट खोकर 103 रन बनाए और मैच हार गई।

Third party image reference
पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ओवर के लिए तेंदुलकर को बल्लेबाजी के लिए चुनौती दी और भारतीय स्टार द्वारा जल्दी स्वीकार कर लिया गया। नवंबर 2013 में अपना अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 46 वर्षीय तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "ग्रेट एलिस।" मैं ऐसा करना पसंद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डॉक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।'

Third party image reference
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक ज़रूर करें, साथ ही आप अपने विचार हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही जबरदस्त ख़बरों के लिए फॉलो का बटन दबाएं।
पांच साल बाद बल्लेबाजी करने के बाद सचिन तेंदुलकर का उड़ा मजाक, जोक्स पढ़कर हंस देंगे पांच साल बाद बल्लेबाजी करने के बाद सचिन तेंदुलकर का उड़ा मजाक, जोक्स पढ़कर हंस देंगे Reviewed by Realpost today on February 11, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.