प्लेन से उतरते हुए ये अभिनेत्री हुईं ट्रोल, लोग बोले-पैंट पहनना भूल गईं क्या!

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जितने वाली अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अक़्सर अपने फैशन सेंस और अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं| हाल ही में इन्होंय फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची के लिए फोटोशूट करवाया जिसमें उनका खूबसूरत अवतार देख़ सभी उनके दीवाने हो गए|
मानुषी ने इसमें ब्लू कलर का लहंगा पहना था जिसमें ये समुंद्र किनारे साईकिल के पास खड़ी दिखी| जिसमें ये बहुत सुंदर लग रही थी| मानुषी ने इस खूबसूरत लहंगे में डीप नेक गोल्डन ब्लाउज के साथ टिमउप किया|
इसके बाद मानुषी ने लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक और हेयरस्टाइल बन बनाया हुआ था| एक तस्वीर में मानुषी पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहने हुए थी| जो दोनों तरफ से थाई लिस्ट थी इस ड्रेस के साथ मानुषी ने सब्यसाची खूबसूरत बेल्ड भी लगाई हुईं थी| अपने लुक को कम्पलीट करने मानुषी ने शेड्स पहने हुए थे|




मानुषी का यह लुक बहुत हॉट लग रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर इनका यह लुक कुछ यूजर्स को समझ नहीं आया| एक यूजर ने कमंट कर कहा - मैडम सलवार कहा चली गईं, दुसरे यूजर ने कहा - पैंट पहनना भूल गईं हो क्या|
प्लेन से उतरते हुए ये अभिनेत्री हुईं ट्रोल, लोग बोले-पैंट पहनना भूल गईं क्या! प्लेन से उतरते हुए ये अभिनेत्री हुईं ट्रोल, लोग बोले-पैंट पहनना भूल गईं क्या! Reviewed by Realpost today on February 20, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.