साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जितने वाली अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अक़्सर अपने फैशन सेंस और अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं| हाल ही में इन्होंय फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची के लिए फोटोशूट करवाया जिसमें उनका खूबसूरत अवतार देख़ सभी उनके दीवाने हो गए|
मानुषी ने इसमें ब्लू कलर का लहंगा पहना था जिसमें ये समुंद्र किनारे साईकिल के पास खड़ी दिखी| जिसमें ये बहुत सुंदर लग रही थी| मानुषी ने इस खूबसूरत लहंगे में डीप नेक गोल्डन ब्लाउज के साथ टिमउप किया|
इसके बाद मानुषी ने लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक और हेयरस्टाइल बन बनाया हुआ था| एक तस्वीर में मानुषी पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहने हुए थी| जो दोनों तरफ से थाई लिस्ट थी इस ड्रेस के साथ मानुषी ने सब्यसाची खूबसूरत बेल्ड भी लगाई हुईं थी| अपने लुक को कम्पलीट करने मानुषी ने शेड्स पहने हुए थे|
मानुषी का यह लुक बहुत हॉट लग रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर इनका यह लुक कुछ यूजर्स को समझ नहीं आया| एक यूजर ने कमंट कर कहा - मैडम सलवार कहा चली गईं, दुसरे यूजर ने कहा - पैंट पहनना भूल गईं हो क्या|
प्लेन से उतरते हुए ये अभिनेत्री हुईं ट्रोल, लोग बोले-पैंट पहनना भूल गईं क्या!
Reviewed by Realpost today
on
February 20, 2020
Rating: