शहनाज ने इस एक्ट्रेस की बेटी को किया दुलार, मौसी की गोद में बेहद क्यूट लगी 6 महीने की तारा

बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद शहनाज गिल इन दिनों टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रही हैं। हालांकि इसी बीच, वक्त निकालकर शहनाज 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस माही विज की बेटी तारा से मिलने पहुंचीं। इस दौरान शहनाज ने माही की 6 महीने की बेटी तारा को गोद में लेकर खूब दुलार किया। खुद माही विज ने शहनाज और तारा की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी तारा को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। माही विज ने सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का रोल निभाया था।

बेटी तारा के साथ शहनाज की फोटो शेयर करते हुए माही विज ने लिखा- अपनी मौसी शहनाज गिल के साथ तारा जय भानुशाली। बता दें कि इससे पहले नन्हीं तारा अपनी नानी सुषमा विज की गोद में भी नजर आ चुकी हैं।

इससे पहले माही विज ने पति जय भानुशाली के बर्थडे 25 दिसंबर (क्रिसमस) के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है। तारा और मम्मा की तरफ से आपको बर्थडे और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

बता दें कि माही और जय ने शादी के बाद अपने नौकर के दो बच्चे खुशी और राजवीर को गोद लिया है। बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं।
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"

माही विज जून, 2018 में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के जुड़वां बेटों के बर्थडे में गई थीं। यहां वो अपने गोद लिए बच्चों खुशी और राजवीर के साथ पहुंची थीं। जब पार्टी के बाहर माही से बच्चों के साथ पोज देने के लिए कहा गया तो वे दोनों का हाथ पकड़े कैमरे के सामने आईं। इस दौरान दोनों बच्चों ने बड़ी मुश्किल से फोटो खिंचाई। बाद में बच्चों के साथ जबरदस्ती फोटो खिंचाने की बात को लेकर माही को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब बुरा-भला कहा। एक यूजर ने लिखा था- "बच्चे हैं न कि प्रोडक्ट, जिन्हें लाकर नुमाइश करो। ये तैमूर के चक्कर में फैशन बन गया है हर कोई मां-बाप बनने में लगा है।

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
शहनाज ने इस एक्ट्रेस की बेटी को किया दुलार, मौसी की गोद में बेहद क्यूट लगी 6 महीने की तारा शहनाज ने इस एक्ट्रेस की बेटी को किया दुलार, मौसी की गोद में बेहद क्यूट लगी 6 महीने की तारा Reviewed by Realpost today on February 20, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.