छाती पर पैर रखकर भाइयों की बेरहमी से की पिटाई...खून बहता रहा, जिस्म उधड़ गया लेकिन नहीं माने आरोपी

राजस्थान में मनावता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो दलित भाइयों को पहले जानवरों की तरह पीटा गया।

 आरोपियों का इतने में मन नहीं भरा तो उनके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाल दिया और पेट में त्रिशूल घोंप दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना नागौर शहर में रविवार को हुई है। लेकिन इस घटना का वीडियो जब 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवकों की शिकायत दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
छाती पर पैर रखकर भाइयों की बेरहमी से की पिटाई...खून बहता रहा, जिस्म उधड़ गया लेकिन नहीं माने आरोपी छाती पर पैर रखकर भाइयों की बेरहमी से की पिटाई...खून बहता रहा, जिस्म उधड़ गया लेकिन नहीं माने आरोपी Reviewed by Realpost today on February 20, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.