थाईलैंड के बूचड़खाने में सुअरों को बेरहमी से पीट कर मारने की तस्वीरें देख कर मन ख़राब हो जाएगा

बूचड़खानों में जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से शायद हर कोई परिचित है लेकिन इस विषय में बात करने की ज़हमत बहुत ही कम लोग उठाते हैं. जानवरों के मूक होने की वजह से उन्हें बद से बदतर स्थिति में रखना एक बुरी और घिनौनी तस्वीर दिखाता है.
JO-ANNE MCARTHUR
एक ऐसी ही दर्दनाक और और डरावनी तस्वीर एक थाई कसाईखाने से आई है, जिसमें जानवरों के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया जा रहा है. उनकी इस स्थिति को देखकर किसी का भी दिल सिहर जाएगा. यहां बेहद निर्दयी तरीके से सुअरों को मौत के घाट उतारा जा रहा है.
43 साल की Jo-Anne McArthur ने ये तस्वीरें खींची हैं. ये सभी तस्वीरें भयावह स्थिति दर्शा रही हैं. McArthur ने We Animals Media की स्थापना की है. जो पशु क्रूरता को समाप्त करने के लिए समर्पित है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुअरों के शरीर पर बड़े-बड़े घाव के निशान हैं, वह खून से लथपथ है. इसके बावजूद वर्कर्स उन्हें तब तक पीट रहे हैं, जब तक उनकी मौत न हो जाए.
JO-ANNE MCARTHUR
उन्होंने थाई स्लॉटरहाउस की खोज में काफ़ी समय बिताया और फिर इन तस्वीरों को ले पाईं. McArthur ने Daily Mail से बात करते हुए कहा, मेरे साथ-साथ यहां के मालिक ने वेटरनरी स्टूडेंट्स को भी इस प्रक्रिया को देखने के लिया बुलाया था, जिसे देखने के बाद कई लोगों ने उल्टी कर दी.
उन्होंने सुअरों को लोहे की कील और बिजली की रोड से मारे जाने की तस्वीरें खींची. इस दौरान वह बताती हैं कि कुछ चिल्ला रहे थे, कुछ चुप थे, वे उन्हें फर्श पर खींच कर ले जा रहे थे. उन्हें बुरी तरह पीटने के बाद उनका गला रेत दिया गया, उनके सिर पर वार किये जा रहे थे. 
थाईलैंड के बूचड़खाने में सुअरों को बेरहमी से पीट कर मारने की तस्वीरें देख कर मन ख़राब हो जाएगा थाईलैंड के बूचड़खाने में सुअरों को बेरहमी से पीट कर मारने की तस्वीरें देख कर मन ख़राब हो जाएगा Reviewed by Realpost today on February 19, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.