बेटा चीखता रहा, वो उसे पत्थर पर पटकती रही…निर्दयी मां ने डेढ़ साल के मासूम को इस तरह उतारा मौत के घाट
केरल के कन्नूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कन्नूर में एक मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को समुद्र के किनारे चट्टानों के पीछे छिपा दिया। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक कन्नूर जिले के थय्यिल में 22 साल की महिला ने अपने बेटे को दो बार पत्थर पर पटक कर मार दिया। पहली बार जब बेटे को उसने पत्थर पर पटका तो वह रोया, इसके बाद महिला ने उस पर दोबारा पत्थर पर पटका। जिसके बाद मासूम ने दम तोड़ दिया।
प्रेमी के चक्कर में मासूम को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने सरन्या नामक इस महिला को मंगलवार की शाम को गिरफ़्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस को जो पहला बयान दिया उसके मुताबिक़ उसने इस अपराध के लिए अपने पति प्रणव को ज़िम्मेदार ठहराया। पुलिस ने बताया कि प्रणव और सरन्या की शादी ठीक-ठाक नहीं चल रही थी और यह तलाक के कगार पर पहुंच गई थी। यह भी जानकारी मिली है कि सरन्या के संबंध उसके दोस्त प्रणव के साथ थे।
बेटा चीखता रहा, वो उसे पत्थर पर पटकती रही…निर्दयी मां ने डेढ़ साल के मासूम को इस तरह उतारा मौत के घाट
Reviewed by Realpost today
on
February 19, 2020
Rating: